अगर जहरीला जानवर काट जाए तो अनुभूत टोटका आजमाएँ
अधिकतर जाने अन्जाने में जहरीला जानवर जैसे बर्र ततैया बिच्छू मधुमक्खी आदि अपना डंक मार देते है,दर्द के मारे छटपटाहट होने लगती है,
हर समय अपने घर मे अमृत धारा की एक शीशी ज़रूर रखनी चाहिए यह हज़ारों बीमारिओं की एक दवा है
ज़हरीले जानवर के काटने पर थोड़े सरसों के तेल मे 2 बूँद अमृत धारा की मिला कर कटे हुए पर लगा लें 2 मिंट मे आराम हो जाएगा और अगर उस समय कोई दवा नही मिलपाती है तो और भी हालत खराब हो जाती है,इसका एक अनुभूत टोटका है कि जिस स्थान पर काटा है,उसके उल्टे स्थान को पानी धो डालिये जहर खत्म हो जायेगा,जैसे दाहिने हाथ की उंगली में डंक मारा है,तो बायें हाथ की उसी उंगली को पानी से धो डालिये,बायें हिस्से में डंक मारा है तो उसी स्थान को दाहिने भाग में पानी से धो डालिये।
अधिकतर जाने अन्जाने में जहरीला जानवर जैसे बर्र ततैया बिच्छू मधुमक्खी आदि अपना डंक मार देते है,दर्द के मारे छटपटाहट होने लगती है,
हर समय अपने घर मे अमृत धारा की एक शीशी ज़रूर रखनी चाहिए यह हज़ारों बीमारिओं की एक दवा है
ज़हरीले जानवर के काटने पर थोड़े सरसों के तेल मे 2 बूँद अमृत धारा की मिला कर कटे हुए पर लगा लें 2 मिंट मे आराम हो जाएगा और अगर उस समय कोई दवा नही मिलपाती है तो और भी हालत खराब हो जाती है,इसका एक अनुभूत टोटका है कि जिस स्थान पर काटा है,उसके उल्टे स्थान को पानी धो डालिये जहर खत्म हो जायेगा,जैसे दाहिने हाथ की उंगली में डंक मारा है,तो बायें हाथ की उसी उंगली को पानी से धो डालिये,बायें हिस्से में डंक मारा है तो उसी स्थान को दाहिने भाग में पानी से धो डालिये।